ताजा खबर

राष्ट्रीय जनता दल की ओर से आज सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया।…

सोनू कुमार/इस अवसर पर आज दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यालय राबड़ी भवन से राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी ने एवं पटना राजद के प्रदेश कार्यालय कर्पूरी सभागार से नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सदस्यता अभियान की शुरूआत की।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी ने आज दिल्ली से सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय जनता दल 20 से अधिक प्रान्तों में अपने संगठन के माध्यम से जनता की जनसमस्याओं के निदान के प्रति पूरे संकल्पों के साथ संगठन के स्तर से उन राज्यों में कार्यरत है। पार्टी संगठन के माध्यम से आम लोगों के साथ जुड़ाव करके हर स्तरपर संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया और लालू जी के विचार को आगे बढ़ाने और सदस्यता अभियान के लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में आज से राष्ट्रीय जनता दल का एक-एक नेता कार्यकर्ता लोगों के बीच सदस्यता अभियान चलायेगा।

तेजस्वीने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसके लिए संगठन के स्तर से सदस्यता अभियान का जो कार्यक्रम जारी किया जायेगा उसी अनुरूप सभी को जोड़ने और समाज के सभी वर्गों और सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलने का संकल्प लेता है। हम हर स्तर पर समाज के सभी वर्गों के लिए जो कार्य करने का लिए हैं उसे सरजमीन पर संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने तथा सभी वर्गों को साथ लेकर गरीब, शोषित, वंचित और समाज के सभी को सदस्य बनाने और पार्टी को हर स्तर पर मजबूत करने का अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए एक-एक कार्यकर्ता हर घरों तक सदस्यता अभियान चलायेंगे।

इन्होंने आगे कहा कि भाजपा आॅनलाईन और फर्जी तरीके से सदस्यता अभियान चलाती है और आंकड़ों के जादुगरी के सहारे जनता के बीच में सबसे बड़े दल होने का दावा करती है जबकि सरजमीन पर इनके द्वारा जनता और जनता के हितों के लिए कोई काम नहीं किया जाता है सिर्फ लोगों के बीच भ्रम और कहीं न कहीं नफरत का माहौल खड़ा करके वातावरण का निर्माण किया जाता है।
इन्होंने आगे कहा कि नवादा की घटना में जो भी दोषी है उनपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। हमने प्रधानमंत्री से मांग की है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है लेकिन लगातार हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण और लोगों के बीच भय का माहौल बना दिया गया है। लेकिन इस मामले पर मुख्यमंत्री जी चुप्पी साधे हुए हैं क्योंकि इनके इर्द-गिर्द वाले और अधिकारियों ने इनके बोलने पर पाबंदी लगा रखा है।

जीतनराम मांझी जी केन्द्र सरकार के मंत्री हैं, दोषियों पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री जी पर दबाव क्यों नहीं बनाते हैं। जबकि सबको पता है कि किस तरह से बिहार में शासन-प्रशासन का इकबाल समाप्त हो गया है। मांझी जी वही भाषा बोलते हैं जो भाजपा और आरएसएस चाहती है।

इन्होंने कहा कि नवादा की घटना की जांच के लिए राष्ट्रीय जनता दल का एक प्रतिनिधिमंडल कल नवादा जायेगा। इन्होंने कहा कि लालू जी के विचारधारा पर चलने वाले हमेशा समाज और समाज के बीच कार्य करते हैं।
राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता अभियान रसीद सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चैधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष श्री अवध बिहारी चैधरी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली अशरफ फातिमी ने संयुक्त रूप से सदस्यता ग्रहण करायी।

प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह को सदस्यता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चैधरी ने दिलायी।

नेता प्रतिपक्ष के द्वारा जिन नेताओं को सदस्यता दिलायी गई उनमें श्री उदय नारायण चैधरी, श्री अवध बिहारी चैधरी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली अशरफ फातिमी, श्री भोला यादव, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय कुमार यादव, विजय कृष्ण, सतीश कुमार, अशोक कुमार सिंह, डाॅ0 तनवीर हसन, शिवचन्द्र राम, सुरेश पासवान, रणविजय साहू, भाई वीरेन्द्र, पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, समीर कुमार महासेठ, डाॅ0 रामानंद यादव, प्रो0 चन्द्रशेखर, विजय प्रकाश, जावेद इकबाल अंसारी, अख्तरूल इस्लाम शाहीन, डाॅ0 शमीम अहमद, जीतेन्द्र राय, सुकदेव पासवान, चन्द्रहास चैपाल, युसुफ सलाउदीन, मो0 कामरान, भूदेव चैधरी, अनिरूद्ध यादव, कार्तिकेय सिंह, रेखा देवी, डाॅ0 उर्मिला ठाकुर, किरण देवी, नरेश सिंह, शक्ति सिंह यादव, डब्लू सिंह, ऋषि कुमार, सुदय यादव, सतीश दास, भीम कुमार सिंह, डाॅ0 अजय कुमार सिंह, विनय कुमार, मंजू अग्रवाल, किरण देवी, अशोक कुमार पाण्डेय, कारी सोहैब, आजाद गांधी, डाॅ0 अनवर आलम, एजाज अहमद, चितरंजन गगन, ऋषि मिश्रा, एज्या यादव, मृत्युंजय तिवारी, सारिका पासवान, अरूण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा, आरजू खान, बंटू सिंह, दीनानाथ सिंह यादव, महताब आलम, मुजफ्फर हुसैन राही, श्रीमती पे्रमा चैधरी, शोभा प्रकाश कुशवाहा, अरविन्द कुमार सहनी, मुकुंद सिंह, मदन शर्मा, फैयाज आलम कमाल, प्रमोद कुमार राम, बल्ली यादव, संजय यादव, खुर्शीद आलम सिद्दिकी, डाॅ0 पे्रम कुमार गुप्ता, डाॅ0 कुमार राहुल सिंह, भाई अरूण कुमार, निराला यादव, नन्दू यादव, ई0 अशोक यादव, देवकिशुन ठाकुर, राजेश पाल, संटू कुमार यादव, अभिषेक सिंह, जेम्स कुमार यादव, सरदार रंजीत सिंह, स्वीटी सीमा हेम्ब्रम, कुमर राय, महेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी, सत्येन्द्र गोंड, चंदन यादव, राजेश यादव, डाॅ0 मोहित यादव, अशोक कुमार गुप्ता, डाॅ0 पी0 के0 चैधरी, नमीता नीरज सिंह, विजय कुमार यादव, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, मो0 अफरोज आलम, निरंजन चन्द्रवंशी, श्रीनाथ यादव, अनीता भारती सहित सैंकड़ों की संख्या में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव और प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह से सदस्यता ग्रहण की। बिहार में सदस्यता अभियान के कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह ने की तथा संचालन प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू ने की।

प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यालय राबड़ी भवन से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी के द्वारा सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया तथा पूरे देश स्तर के लिए सदस्यता अभियान कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल गरीब-गुरबों की पार्टी है और सामाजिक न्याय पर यकीन करने वाली हर वर्गों और लोगों को सम्मान और अधिकार देने का कार्य किया है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री अब्दुलबारी सिद्दिकी, राजद संसदीय दल के नेता श्री अभय कुमार कुशवाहा, सांसद डाॅ0 मीसा भारती, प्रो0 मनोज कुमार झा, पे्रम कुमार गुप्ता, श्री सुधाकर सिंह, श्री ए0डी0 सिंह, राष्ट्रीय महासचिव मो0 फैसल अली, श्री बिनु यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो0 सुबोध कुमार मेहता, प्रो0 नवल किशोर यादव, श्री जयंत जिज्ञासु, प्रियंका भारती, कंचना यादव, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज चैधरी, विधायक मो0 नेहालुदीन, श्री राजवंशी महतो सहित सैंकड़ों लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button