ब्रेकिंग न्यूज़

एनसीसी निदेशालय बिहार-झारखण्ड का संविधान दिवस और एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में मेगा कार्यक्रम पटना के गाँधी मैदान में 29 नवम्बर को दिनांक-28.11.2020

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- संविधान दिवस और एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में एनसीसी निदेशालय बिहार-झारखण्ड द्वारा पटना के गाँधी मैदान में 29 नवम्बर’2020 को एक मेगा समारोह का आयोजन किया जाएगा है। इस दिन पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में कैडेट्स के साथ सभी एनसीसी इकाइयों और प्रतिष्ठानों के कर्मचारी इकट्ठा होंगे। समारोह के तहत एकता दौड़, पदयात्रा, साइकिल और मोटर साइकिल रैलियों का भी आयोजन किया गया है, जो विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों से शुरू होगा और अंततः समारोह स्थल पर पहुंचेगा । कार्यक्रम स्थल पर आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों में रक्तदान शिविर, एयरो-मॉडल और नेवल इक्विपमेंट डिस्प्ले, बैंड डिस्प्ले, सांस्कृतिक प्रदर्शन आदि शामिल हैं जिनका समापन पुरस्कार वितरण और एनसीसी गीत के साथ होगा । केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शरीक होने की सहमति व्यक्त की है। बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे, पद्म भूषण जितेंद्र प्रसाद, कला और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मनु भाई परमार, भारतीय रेड क्रॉस के अध्यक्ष समेत कई अन्य प्रतिष्ठित लोग इस समारोह में शामिल होंगे।
सभी युवा संगठनों को एक समान मंच पर लाने के लिए माननीय प्रधान मंत्री की दृष्टि के अनुरूप एनसीसी महानिदेशक की अगुआई में देश के सभी युवा संगठनों द्वारा संविधान दिवस और एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में 17 नवंबर से 13 दिसंबर 2020 तक यूथ क्लब गतिविधियों की एक श्रृंखला चलाई जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस),नेहरू युवा केंद्र संगठन ,भारत स्काउट और गाइड,हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन और रेड क्रॉस भी शामिल हैं।

एनसीसी निदेशालय बिहार और झारखंड द्वारा भी कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की जा रही है ,जिसका मुख्य विषय “एकता हमारी पहचान ” है। इस श्रृंखला में फिल्मों का प्रदर्शन, नुक्कड़ नाटक का आयोजन, वेबिनार, प्रख्यात वक्ता, पोस्टर और बैनर मेकिंग प्रतियोगिताएं शामिल हैं। एनसीसी दिवस समारोहों के लिए थीम ” रक्तदान जीवन दान” रखा गया है।
कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं के बीच भारतीय संविधान के बारे में जागरूकता फैलाना है, जिसमें प्रमुख उद्देश्यों के साथ युवाओं को जुटाया गया है और उन्हें भारतीय संविधान की प्रस्तावना, मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों, मूल सिद्धांतों व उसकी शक्तियों और संविधान सभा की महत्वपूर्ण बहसों से अवगत कराना है ।
कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए, सभी घटनाओं के संचालन में स्वच्छता और कोविड-प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन भी शामिल हैं।

***

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!