District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

ठाकुरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक सूची पुनरीक्षण को लेकर राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित

किशनगंज,20सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आलोक में निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के उपरांत प्राप्त दावा-आपत्तियों के संदर्भ में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया।

यह बैठक 53-ठाकुरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त किशनगंज की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन सूची में अब तक हुई प्रगति की विस्तृत जानकारी दी गई।

गणना प्रपत्रों की स्थिति:

अधिकारियों ने बताया कि SIR (Special Intensive Revision) प्रारंभ होने से पूर्व ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,20,760 मतदाता दर्ज थे। इनमें से 2,91,509 मतदाताओं का गणना प्रपत्र प्राप्त कर अपलोड किया जा चुका है

शेष 29,251 मतदाताओं में से 8,489 मतदाता मृत पाए गए। 7,640 मतदाता अनुपस्थित/पता नहीं चला (Untraceable)। 10,819 मतदाता स्थायी रूप से पलायन कर चुके हैं। 2,294 मतदाता डुप्लीकेट प्रविष्टियों में पाए गए।

EVM FLC कार्य पूर्ण, मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं अंतिम चरण में

बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि आगामी चुनाव को लेकर ईवीएम मशीनों का FLC (First Level Checking) कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। वहीं, सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं (AMF) की व्यवस्था लगभग अंतिम चरण में है

राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराए गए फॉर्म

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि अब तक प्राप्त फॉर्म-6, फॉर्म-7 और फॉर्म-8 के अनुसार संबंधित फॉर्म-9, 10 और 11 की प्रतियां भी सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सौंप दी गई हैं, ताकि प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।

गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में साप्ताहिक समीक्षा बैठकों के माध्यम से मतदाता सूची की शुद्धता और अद्यतन प्रक्रिया को गति दी जा रही है, ताकि आगामी विधानसभा चुनावों को निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!