ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

उपायुक्त चतरा अबु इमरान की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2022 – 23 में धान अधिप्राप्ति से संबंधित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न

धीरज कुमार :-समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2022 – 23 में धान अधिप्राप्ति से संबंधित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की गई।

बैठक में मुख्य रूप से धान अधिप्राप्ति हेतु पैक्सो का चयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं बैठक में उपस्थित संबंधित पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई की धान अधिप्राप्ति में लापरवाही बरतने वाले पांच पैक्स को काली सूची में डाल दिया दिया गया है। इस संदर्भ में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि ऐसे लापरवाह पैक्सों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें। जिसके पश्चात अनुश्रवण समिति के सदस्यों द्वारा धान अधिप्राप्ति हेतु सर्वसम्मति से कुल 17 पैक्स का चयन किया गया।

उन्होंने धान अधिप्राप्ति को लेकर कहा कि किसानों को नजदीकी पैक्स से टैग कर दिया जाय जिससे किसानों को धान विक्रय करने में समस्याओं का सामना ना करना परे।

उक्त मौके पर अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी,जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र हजारीबाग सह चतरा राजीव रंजन समेत अन्य सभी संबंधित उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!