बहादुरगंज सीएचसी में रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न

किशनगंज,13सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
शनिवार को बहादुरगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रिजवाना तबस्सुम ने की। मौके पर स्वास्थ्यकर्मी संतोष कुमार, डॉ. हंजला, सहित समिति के सभी नव-मनोनित सदस्यगण उपस्थित रहे।बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधार को लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। इनमें एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड सुविधा, अस्पताल परिसर में शौचालय एवं बिजली व्यवस्था, स्वच्छता, बरसात के मौसम में डायरिया की रोकथाम, अस्पताल में समुचित दवाई उपलब्धता, गर्भवती महिलाओं के लिए सुविधाएँ, विकलांग शिविरों का आयोजन, पंचायतों में उप-स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति, तथा डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति जैसे मुद्दे शामिल रहे।
इस अवसर पर समिति के सदस्यों में डॉ. शाहनवाज आलम, उत्तम कुमार सिन्हा, मोहतरमा फातमा बेगम, मदन लाल, एवं जीतू सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित थे।
बैठक उपरांत सभी नव-नामित रोगी कल्याण समिति सदस्यों को प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति द्वारा माला एवं शाल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी को मुबारकबाद और शुभकामनाएँ भी दी गईं।