ताजा खबर

राजद के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों एवं सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारियों की बैठक — 31 मार्च तक पार्टी के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का निर्णय।…

मुकेश कुमार-; राजद के सांगठनिक सत्र 2025 – 2028 के लिए 31 मार्च तक हर हाल में पार्टी द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लेने का निर्णय लिया गया है। इसी संदर्भ में बिहार के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों एवं सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारियों की बैठक आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विशेष रूप से पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ रामचन्द्र पूर्वे एवं सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एवं राष्ट्रीय महासचिव बीनू यादव भी उपस्थित थे।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारियों एवं सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। साथ हीं इस महिने के अंत तक जिला स्तर पर बैठक आयोजित कर प्रखंड चुनाव पदाधिकारियों, पंचायत चुनाव पदाधिकारियों एवं प्राथमिक ईकाई के चुनाव पदाधिकारियों का चयन कर लेने एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा स्वीकृत चुनावी कार्यक्रम के अनुसार चुनाव सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया।
ज्ञातव्य है कि गत 19 सितम्बर को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद एवं पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा सदस्यता अभियान का शुभारंभ करते हुए कम से कम एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राजद द्वारा पार्टी संविधान में संशोधन कर पार्टी की प्राथमिक ईकाई पंचायत के बजाय बूथ को बनाया गया है । पार्टी का पुरा जोर बूथ स्तर पर संघठन को मजबूत करना है। प्रत्येक बूथ पर कम से कम दो क्रियाशील सदस्य बनाना अनिवार्य किया गया है।
बैठक पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, अनिता देवी, डॉ शमीम अहमद, जीतेन्द्र राय ,विधायक राजवंशी महतो , मुकेश रौशन, विजय सम्राट, संजय गुप्ता, राजेश गुप्ता,मंजू अग्रवाल, सतीश दास , रामवृक्ष सदा ,राज्य के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ई अशोक यादव, देव किशुन ठाकुर, सारिका पासवान, पूर्व विधायक अनिल सहनी,एज्या यादव, समता देवी, स्वीटी सीमा हेम्ब्रम, राजेन्द्र राम , लालबाबू राम, केदार प्रसाद , सूबेदार दास , मुख्यालय प्रभारी महासचिव मुकुंद सिंह सहित सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सभी प्रमंडल प्रभारी महासचिव उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button