राज्य
कोडरमा-जिला खनन टास्क फोर्स व सड़क सुरक्षा समिति का बैठक संपन्न।॥
अभिजीत दीप /कोडरमा समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स व सड़क सुरक्षा समिति का बैठक संपन्न हुआ। बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिये कि अवैध रूप से खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा की एन एच कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि एन एच पर अतिक्रमण मुक्त करें। बिना हेलमेट दुपाहिया वाहनों की जांच करें और कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगायें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अनुदीप सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती रिया सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी दारोगा राय, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी मौजूद रहे।