किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : विश्व हिंदू परिषद्, एवं बजरंगदल समिति की भूतनाथ गौशाला में बैठक आयोजित।

किशनगंज, 30 अप्रैल (हि.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, विश्व हिंदू परिषद, व बजरंगदल किशनगंज द्वारा रविवार को एमजीएम रोड स्तिथ भूतनाथ गौशाला मे एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के किशनगंज जिलाध्यक्ष मनोज गट्टानी ने किया। बैठक मे मनोज गट्टानी ने संपूर्ण नगर के 34 वार्डो को 9 भागों मे बांट कर प्रत्येक वार्ड का एक पालक बनाया गया तथा सम्पूर्ण नगर का एक पालक बनाया गया। प्रत्येक वार्ड के पालक अपने वार्ड समिति के साथ वार्ड अंतर्गत संगठनात्मक कार्य करेगा। मनोज गट्टानी ने कहा कि हर वार्ड मे विहिप बजरंगदल द्वारा हिंदू हित मे काम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि छपरा मे 28 मई से 6 जून तक आयोजित बजरंगदल प्रशिक्षण वर्ग मे किशनगंज के प्रत्येक प्रखंड से व नगर से बजरंगदल संयोजक, सह संयोजक की उपस्थिति हो ये भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित कार्यकर्ता ही संगठन को सुंदर व्यवस्था प्रदान कर सकता है। आगामी माह मे विहिप बजरंगदल द्वारा धर्म रक्षा निधि के संग्रहण का कार्य भी हरेक वार्ड अंतर्गत हो इसकी भी चिंता की गई। बैठक मे जिला संयोजक, सह संयोजक के संग सम्पूर्ण नगर समिति व वार्ड समिति उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button