किशनगंज : जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न
इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के विरुद्ध 4132.39 लाख का राजस्व संग्रह किया गया है, बालू में इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के विरुद्ध 1082.70 लाख का राजस्व प्राप्ति हुआ है

किशनगंज,28मार्च(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्तिथ सभागार में शुक्रवार को 3:30 बजे जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के विरुद्ध 4132.39 लाख का राजस्व संग्रह किया गया है, बालू में इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के विरुद्ध 1082.70 लाख का राजस्व प्राप्ति हुआ है।
जिले में कुल 169 ईट भट्ठे का संचालन किया जा रहा है जिसमें इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के विरुद्ध 192.03 लाख का राजस्व प्राप्ति हुआ है। कार्य विभाग में इस वित्तीय वर्ष लक्ष्य के विरुद्ध 1704.16 लाख राजस्व की वसूली की गई है। अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण में इस वित्तीय वर्ष लक्ष्य के विरुद्ध 412.74 लाख राजस्व की वसूली की गई है।
नीलम पत्र में इस वित्तीय वर्ष लक्ष्य के विरुद्ध शून्य राजस्व की वसूली की गई है। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि अवैध खनन न हो। अवैध खनन को रोकने हेतु क्विक रिस्पांस टीम बनाया गया है उसकी सहायता लेते हुए जहां अवैध खनन की शिकायत प्राप्त हो उस पर त्वरित कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया गया।
बैठक में खनिज विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।