किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवम् जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न
द्वारा बैठक में निम्नांकित महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये। डीएम द्वारा बैठक में हिट एंड रन के मामले को जल्द निपटारा करने हेतु निर्देश दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी तथा नगर पारिषद के कार्यापालक पदाधिकारी को शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए रूट लाइनिंग की व्यस्था करने निर्देश दिया गया
किशनगंज, 08 फरवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा जिला सड़क सुरक्षा समिति एवम् जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय परिसर स्थित एनआईसी कक्ष में किया गया। डीएम के द्वारा बैठक में निम्नांकित महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये। डीएम द्वारा बैठक में हिट एंड रन के मामले को जल्द निपटारा करने हेतु निर्देश दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी तथा नगर पारिषद के कार्यापालक पदाधिकारी को शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए रूट लाइनिंग की व्यस्था करने निर्देश दिया गया। साथ ही डे मार्केट स्थित सब्जी मंडी को रुईधासा पुल के निचे शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि शहरी क्षेत्र में ई-रिक्सा की गिनती करके उसको चिन्हित किया जाए ताकि ई रिक्शा के कारण उत्पन्न हो रहे समस्याओं पर नियंत्रित किया जा सके। खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि खनन के उद्गम स्थल से वाहनो का रूट चार्ट बनाया जाए ताकि उनके परिचालन को नियंत्रित कर शहर में अनावश्यक जाम को बचाया जा सके। अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने हेतु पुलिस विभाग, खनन विभाग, एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि संगठित प्रयास कर अवैद्य खनन की जांच करते हुए कारवाई की जाए।खनन विकास पदाधिकारी को वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभाग द्वारा दिए गए राजस्व वसूली के लक्ष्य को ससमय प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता अनुज कुमार डीएसपी मुख्यालय अजित प्रताप सिंह चौहान, जिला परिवहन पदाधिकारी, अरुण कुमार, खनिज विकास पदाधिकारी, किशनगंज प्रणव कुमार प्रभाकर, नगर पारिषद/नगर पंचायत, किशनगंज जिला के कार्यपालक पदाधिकारी, विभिन्न कार्य विभागों के कार्यापालक अभियंता समेत अन्य लोग उपस्थित थे।