किशनगंज में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न

किशनगंज,06अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला परिषद स्थित मेची सभागार में सोमवार जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता किशनगंज सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद ने की।बैठक में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा की संभावना को ध्यान में रखते हुए दिशा की संक्षिप्त समीक्षा की गई। बैठक के दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति प्रमुख मुद्दों में शामिल रही।
जिलाधिकारी विशाल राज ने जानकारी दी कि ठाकुरगंज और पोठिया प्रखंड में SDRF टीम द्वारा बचाव कार्य जारी है और प्रभावित परिवारों तक राशन व आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए और राहत कार्य लगातार चल रहा है।
बैठक में कृषि क्षेत्र में बाढ़ से हुई क्षति का मुद्दा भी उठाया गया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार कृषि क्षेत्र में हुए नुकसान का आकलन कर शीघ्र प्रभावित किसानों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।इसके अलावा बैठक में सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापना, स्वच्छता मिशन, तथा अन्य विकासात्मक योजनाओं पर भी चर्चा हुई।
बैठक में अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार पंकज, डीआरडीए निदेशक, जिला योजना पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण और विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।जिला प्रशासन ने बैठक में सभी विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने और नागरिकों को राहत एवं सुविधाएं सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया।