किशनगंज : राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर बैंक प्रबंधकों की बैठक संपन्न
किशनगंज,21नवंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी 13 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA) द्वारा लगातार समीक्षा एवं समन्वय बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को बैंक प्रबंधकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ओम शंकर ने की।
बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु विस्तृत चर्चा की गई। सचिव ओम शंकर ने उपस्थित सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि लोक अदालत के माध्यम से ऋण निपटान करवाने वाले ऋणियों को बैंक की ओर से विशेष छूट उपलब्ध कराई जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही ऋण से संबंधित पक्षकारों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से नोटिस निर्गत करने का निर्देश भी दिया गया, ताकि अधिकाधिक लोगों को लोक अदालत में भाग लेने का अवसर मिल सके।
बैठक में बताया गया कि पक्षकार व्यवहार न्यायालय में लंबित शमनीय वादों का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर करवा सकते हैं। 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में दावा वाद, आपराधिक शमनीय वाद, चेक बाउंस मामले, बिजली विभाग के विवाद, पारिवारिक मामले (तलाक को छोड़कर), बैंक ऋण तथा टेलीफोन बिल से जुड़े विवाद समेत अन्य सुलहनीय मामलों का निपटारा आपसी समझौते से किया जाएगा।



