अररिया : जिला कृषि टास्क फोर्स, उद्योग टास्क फोर्स एवं आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
बैठक में उर्वरक की प्राप्ति एवं उपलब्धता, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बागवानी, लघु सिचांई आदि की गहन समीक्षा की गई

अररिया, 07 जुलाई (के.स.)। अब्दुल कैय्युम, उप विकास आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिला कृषि टास्क फोर्स, उद्योग टास्क फोर्स एवं आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। सर्वप्रथम गत बैठक के अनुपालन की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में पीपीटी के माध्यम से बताया गया कि धान फसल के लक्ष्य के अनुसार धान बीचड़ा का प्रखंडवार निर्धारित लक्ष्य का 97.35 प्रतिशत आच्छादन अबतक सुनिश्चित करते हुए धान रोपनी का लक्ष्य 21.78 प्राप्त किया गया है। खरीफ 2023 में अंतर्गत अनुदानित दर 51.74 प्रतिशत बीज वितरण का लक्ष्य प्राप्त किया गया है। इसके अलावा बैठक में उर्वरक की प्राप्ति एवं उपलब्धता, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बागवानी, लघु सिचांई आदि की गहन समीक्षा की गई। जिला उद्योग टास्क फोर्स बैठक में पीपीटी के माध्यम से महाप्रबंधक, उद्योग द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उद्यमी, अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी, महिला एवं युवा उद्यमी योजनान्तर्गत चयनित लाभुकों को तीन किस्तों में राशि उपलब्ध कराया जाता है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में चयनित 132 लाभुकों को प्रशिक्षण उपरांत प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध करा दिया गया है। बैठक में इसी प्रकार उद्यमी योजना से संबंधित गत वित्तीय वर्षों की प्रगति एवं उपलब्धि की विस्तार पूर्वक समीक्षा हुई। साथ ही साथ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, जिला अद्योद्योगिक नवप्रवर्तन योजना, मुख्यमंत्री कुशल श्रमिक उद्यमी कलस्टर योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना आदि की एल बारी-बारी से समीक्षा की गई। आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अररिया द्वारा पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन प्रतिवेदन एवं कार्य प्रगति से अवगत कराया गया। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि माह माह जून 2023 का अन्त्योदय अन्न योजना, पीएचएच योजना का 100 प्रतिशत खाद्यान्न का उठाव कर 91.64 प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण दिनांक 01.07.2023 तक किया गया। वहीं माह जुलाई 2023 का अन्त्योदय अन्न योजना/पीएचएच योजना का 98.33 प्रतिशत खाद्यान्न का उठाव कर 38.62 प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण दिनांक 06.07.2023 तक सुनिश्चित किया गया है। माह जून में अररिया एवं फारबिसगंज अनुमंडल मिलाकर कुल 3927 नया राशन कार्ड का वितरण किया गया है। इसी प्रकार बैठक में डोर स्टेप डिलेवरी, निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण, नए रिटेल आउटलेट (पेट्रोल पंप) आदि की गहन समीक्षा की गई। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, महाप्रबंधक उद्योग, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, मार्केटिंग ऑफिसर सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।