अररिया: स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

अररिया,04अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य आयोजन को लेकर समाहरणालय स्थित परमान सभागार में एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता जिलाधिकारी अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने की। बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में होगा मुख्य आयोजन
बैठक में जानकारी दी गई कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम, अररिया में आयोजित किया जाएगा। इसके उपरांत जिले के पदाधिकारी चिह्नित महादलित टोलों में जाकर झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
स्वच्छता, सजावट और सुरक्षा पर विशेष ध्यान
जिलाधिकारी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मुख्य समारोह स्थल, शहर और प्रमुख प्रतिमा स्थलों की विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। वहीं भवन निर्माण विभाग को स्टेडियम परिसर में रंग-रोगन, बैरिकेडिंग और सुरक्षा मानकों के अनुसार जरूरी तैयारी के निर्देश दिए गए।
आमंत्रण, सांस्कृतिक व खेलकूद कार्यक्रमों की रूपरेखा
प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य प्रशाखा को समारोह में भाग लेने वाले अतिथियों को समय पर आमंत्रण पत्र प्रेषण करने के निर्देश दिए गए। जिला शिक्षा पदाधिकारी को राष्ट्रीय गान के लिए एक सुसंगठित प्रस्तुति टीम तैयार करने को कहा गया। इसके अलावा राष्ट्रभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु एक समिति का गठन भी किया गया।
खेलकूद कार्यक्रमों की भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई और इसके आयोजन हेतु जिम्मेदार विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में शामिल रहे वरिष्ठ अधिकारी
इस अवसर पर अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी समेत सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि समयबद्ध और समर्पित तैयारी के साथ स्वतंत्रता दिवस को गरिमा और उल्लासपूर्वक मनाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।