किशनगंज : स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन हेतु बैठक आयोजित
समाहरणालय में पूर्वाह्न 09:45 बजे, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में पूर्वाह्न 10:05 बजे, अनुमंडल कार्यालय में पूर्वाह्न 10:50 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। विगत वर्षों की भांति महादलित टोलों में भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
किशनगंज, 27 जुलाई, (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार अपर समाहर्त्ता, अमरेन्द्र कुमार पंकज की अध्यक्षता में स्वतंत्र दिवस, 2024 के आयोजन की तैयारी हेतु समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में शनिवार को बैठक आयोजित किया गया जिसमें सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। 15 अगस्त को स्वतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम, खगड़ा में आयोजित किया जाएगा जहां पूर्वाह्न 9 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा।
गौर करे कि समाहरणालय में पूर्वाह्न 09:45 बजे, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में पूर्वाह्न 10:05 बजे, अनुमंडल कार्यालय में पूर्वाह्न 10:50 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। विगत वर्षों की भांति महादलित टोलों में भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में डीएम के निर्देश पर अपर समाहर्त्ता ने इस वर्ष स्वतंत्र दिवस पर विभिन्न आकर्षक झाकियों की प्रस्तुति, विद्यालय में बच्चो के बीच कार्यक्रम, नगर परिषद अंतर्गत महान विभूतियों के सभी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और झंडोतोल्लन तथा सजावट करने का निर्देश दिया। साथ ही बैठक में उपस्थित अतिथियों से सुझाव भी लिए गए।
प्रभात फेरी कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल रहेंगे। राष्ट्रीय ध्वज की सलामी के लिए बीएसएफ और गृह रक्षा वाहिनी की प्लाटून पूर्वाभ्यास करेंगी। विभिन्न समारोह स्थलों पर झंडोत्तोलन के अवसर पर राष्ट्रीय गान की व्यवस्था हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को तीन सर्वोत्तम टीम चयन करने का निर्देश दिया गया। मुख्य समारोह स्थल पर मंच का निर्माण, दर्शक दीर्घाओं का निर्माण, बैरीकेडिंग की व्यवस्था, स्टेडियम की रंगाई का निर्देश सहायक अभियंता, भवन प्रमंडल को दिया गया। इस अवसर पर आगंतुक जनप्रतिनिधियों, विशिष्ट अतिथियों, महिलाओं, पत्रकारों आदि को अलग-अलग दीर्घाओं में बिठाया जाएगा एवं प्रत्येक दीर्घा में दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए जायेंगे।
समारोह स्थल सहित संपूर्ण शहर के मुख्य सड़कों एवं गलियों की सफाई सुनिश्चित कराने का दायित्व कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद किशनगंज को दिया गया। एडीएम के द्वारा सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कराने का भी निर्देश हुआ ताकि गणमान्य के द्वारा प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जा सके।
अपर जिलाधिकारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी को सभी पदाधिकारियों के लिए महादलित टोला में झंडोत्तोलन स्थल निर्धारित करने का निर्देश दिया। महादलित टोलों में झंडोत्तोलन के वक्त सारी व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश भी दिया गया। मुख्य समारोह स्थल खगड़ा स्टेडियम के आसपास यातायात व्यवस्था तथा मंच पर झंडोत्तोलन के समय मंच के सामने समुचित व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया। अतिथियों को आमंत्रित करने के लिए आमंत्रण पत्र भी छपवाने का निर्देश नजारत उप समाहर्त्ता को दिया गया। तैयारियां प्रारंभ करने हेतु एडीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए पूरे हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ स्वतंत्र दिवस समारोह के आयोजन का निर्देश दिया गया। इस बैठक में प्रशिक्षु आईएएस प्रद्युमन सिंह यादव, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आतिफ इकबाल, अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी व अन्य प्रबुद्ध जन एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।