ठाकुरगंज : पौआखाली में जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर बैठक सम्पन्न

किशनगंज,23अगस्त(के.स.)। फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली जामा मस्जिद में आज जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आयोजन समिति का गठन किया गया।
समिति में फिरोज आलम उर्फ मल्लू को अध्यक्ष, राजू आलम को सचिव तथा मोजम्मिल अशर्फी को उपाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा सादिक, नफीस आलम, असलम आजाद उर्फ बबलू, चांद सिद्दीकी, अख्तर अशर्फी, अब्दुल समद, कामरान आलम, हाफिज शाहनवाज, मंजर आलम (मुन्ना), अनवर राही, मोहम्मद उसमान, साहील अशर्फी, हाफिज अकिल और कलाम आलम को सदस्य के रूप में शामिल किया गया।
वहीं, निगरानी समिति का भी गठन किया गया जिसमें मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू मुखिया, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबू नसर, समसूल हक, समसूल हक रिजवी, ऐनुल हक, हाजी गुलाम मुस्तफा, मोहम्मद कासिम, फकरुद्दीन सिद्दीकी, दुलारे और नुरुल होदा को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में सभी ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी को शांति और भाईचारे के साथ मनाने का संकल्प लिया और कहा कि पर्व के अवसर पर पूरे इलाके में आपसी सौहार्द और सामंजस्य का संदेश दिया जाएगा।



