किशनगंज : कबीर चौक स्तिथ जिला जदयू कार्यालय में पुण्यतिथि पर याद किये गये देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुलकलाम आज़ाद।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, मंगलवार को जिला जदयू कार्यालय, कबीर चौक, में भारत रत्न स्व० मौलाना अबुल कलाम आजाद की 65वीं पुण्य तिथि के अवसर पर पूर्व विधायक, कोचाधामन सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम के नेतृत्व में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। उन्होंने अपना विचार रखते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। श्री आलम ने कहा कि वह एक महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद, भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री थे। कांग्रेस के कई बार अध्यक्ष रहे। उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता आंदोलन पर उनकी लिखी गई पुस्तक इंडिया विंस फ्रीडम पूरे विश्व में लोकप्रिय हुई। आज बड़े बड़े संस्थान जैसे IIT, IIM, ICSR इत्यादि की स्थापना इस देश में उन्होंने ने ही अपने शिक्षा मंत्री के काल में की। उस समय के प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरू के योगदान से इसकी स्थापना स्वर्गीय अबुल कलाम आजाद ने की आज उनके पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने हमलोग एकत्रित हुए हैं। स्वर्गीय मौलाना अबुल कलाम आजाद, मोo अली जिन्ना और पाकिस्तान के घोर विरोधी थे। वह देश का बंटवारा नहीं चाहते थे। उनके जीवन से हम सबों को सबक लेने की जरूरत है और जो देश में माहौल है कुछ नफरती शक्तियों द्वारा जनता के धर्म और जाति के नाम पर नफरत फ़ैलाने का जो काम किया जा रहा है उन्हें मौलाना अबुल कलाम आजाद से सीख लेने की जरूरत है। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष प्रोo बुलन्द अखतर हाशमी, जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार रामदास, जिला महासचिव रियाज अहमद, प्रखंड अध्यक्ष मोo सुफियान, असलम अंसारी, डाo जुनैद आलम, तनवीर अली, जिला परिषद कैसर राही, महफूज आलम, ह्रदय रंजन सिन्हा इत्यादि उपस्थित थे।