देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

हत्या या आत्म हत्या…?

बस स्टैंड के पीछे स्थित एक झोपड़ी में मंगलवार सुबह मिन्हाज (22) का फंदे से लटका हुआ शव मिला।मृतक के भाई मु.नेहाल ने इस संबंध में पड़ोसी लीला देवी समेत उसके छह बेटे-बेटियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।परिजन ने सड़क भी जाम किया जिसके विरोध में पुलिस ने लाठीचार्ज किया।मिन्हाज का शव लीला देवी की झोपड़ी से ही बरामद किया गया था। पुलिस ने आरोपी लीला देवी समेत उसके बेटे कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया।इधर,परिजन व स्थानीय लोग लीला देवी की अवैध झोपड़ी हटाने और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच 31 जाम कर हंगामा करने लगे।हंगामा कर रहे लोगों की पुलिस से तीखी झड़प भी हुई,जिसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया।मालुम हो की बस स्टैंड के समीप झोपड़ी से युवक का शव बरामद होने पर परिजन व स्थानीय लोगों द्वारा सड़क जाम करने को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है।जिलाधिकारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय के द्वारा टाउन थाना में पांच नामजद व 25 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई।उपद्रवियों द्वारा एनएच 31 जाम कर यातायात बाधित करने,वाहनों में आग लगाने का प्रयास करने,पुलिस पर हमला कर घायल करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में आइपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 333, 353 के तहत कांड संख्या 38/17 दर्ज कर किया गया है।जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय युवक मिन्हाज का फंदे से लटका शव मिलने के बाद आक्रोशित परिजन व उपद्रवियों ने सोमवार की देर रात एनएच 31 को जाम कर घंटो बवाल काटा था।जाम छुड़ाने व बवाल समाप्त करने में पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी थी।स्थिति विस्फोटक देख मौके पर एएसपी अनिल कुमार,एसडीएम मो शफीक,एसडीपीओ कामिनी बाला व टाउन थानाध्यक्ष के काफी मशक्कत करना पड़ा था।हालांकि कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम व प्रशासनिक पदाधिकारियों के समझाने बुझाने पर बवाल थमा था। हालांकि सोमवार रात हुई उपद्रव को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने उपद्रवियों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था। मंगलवार को दर्ज की गई प्राथमिकी में पांच नामजद व 25अन्य पर भीड़ को उकसाने तथा टायर जला कर एनएच 31 जाम करने की बात कही गई है। 1इसके साथ ही इन आरोपियों पर पेट्रोल छिड़क कर वाहनों में आग लगाने का प्रयत्न करने व विधि व्यवस्था संभाल रही पुलिस पर भीड़ द्वारा लाठी, डंडा, पत्थर आदि से हमला करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। पुलिस कर्मी के घायल होने के अलावा तलाशी के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से पेट्रोल भरे दो जार, टायर, माचिस व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर टाउन पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी में जुट गई है।स्थिति विस्फोटक होने पर कोचाधामन विधायम मास्टर मुजाहिद आलम,एएसपी अनिल कुमार, एसडीएम मु शफीक व एसडीपीओ कामिनी बाला ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है।मामले में लीला देवी,चांदनी,गुड़िया,कृष्णा,रंजीत और सुनील के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।थानाध्यक्ष के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद बेसरा सुरक्षित रख लिया गया है।जांच के लिए एफएसएल टीम भी बुलाई गई है।

रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!