शहीद शक्ति नाथ महतो की 76वीं जयंती समारोह धुमधाम से संपन्न
चन्द्र शेखर पाठक
तेतुलमारी, धनबाद // झारखंड के वीर सपुत क्रांतिदूत शहीद शक्ति नाथ महतो जी का 76 वां जयश्री दिवस शहीद शक्ति नाथ महतो चौक तेतुलमारी में धुम धाम से मनाया आया. सर्वप्रथम उनकी पत्नी श्रीमती सुची देवी एवं पुत्री श्रीमती अंजना देवी ने दुध एवं गंगा जल से नहला कर पूजा-पाठ किया एवं फुल माला उनके चरणो मे अर्पित कर श्रंधाजलि थी. तत्पश्चात इपटा के कलाकारो द्वारा श्रद्धाजलि गीत गा कर सब की आंखे नम कर दी.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाघमारा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनन्द ज्योति मिंज ने श्रंधाजलि अर्पित कर उन्होने सभा को सम्बोधित करतें हुए शहीद शक्ति नाथ महतो जी के जीवनी पर प्रकाश डालतें हुए उन्होने कहा की महज 29 वर्ष के आयु मे ही उन्होने गुण्डे माफिया सुदखोर महजन से लडाई लडी तथा गरीब किसान मजदुर छात्र नोजवान शोषित पिडित के लिए जो काम किया है वो हमेशा झारखंड के इतिहास मे याद किया जायेगा शहीद शक्ति नाथ महतो जी का जीवन संघर्ष पूर्ण रहा आगे उन्होने कहा की आज के युवा पिडी को उनके बताये हुवे रास्ते एवं बिचारो पर चलने की जरुरत है तभी हम बेहतर झारखंड का निर्माण कर सकते हैं तभी हमारी सच्ची श्रंधाजलि होगी
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाघमारा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद ज्योति मिंज, जेबीकेएसएस के केन्द्रीय अध्यक्ष टाईगर जयराम महतो, झामुमो जिलाध्यक्ष लखी सोरेन, जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, जिला सचिव मन्नु आलम, राजद नेता रोहित यादव, मासस के हलधर महतो, पार्षद छोटु सिंह, एपीएम रामानुज प्रसाद, जद (यू) झारखंड के प्रदेश महासचिव दीपनारायण सिंह, नकुल महतो, जिला परिषद सदस्य इसराफिल अंसारी, पूर्व जिला सचिव पवन महतो, बिदेश दां , रतिलाल टुडू, पंकज सिंह, सबाना परवीन, सुनील चांदना, राजेनद्र प्रसाद महतों, मुखिया ज़ी संतोष महतो, सुशील सिंह, नीलकंठ रवानी, लखन लाल महतो, दीपक महतो, तथा स्मारक समिति की और से स्मारक समिति के सचिव शिव प्रसाद महतो, लोकनाथ महतो, घलटु तिर्गुणाइत, जवाहर रवानी, प्रेम चन्द महतो, गोतम महतो, सपन पंडित, दिनेश महतो, बिमल कुमार महतो, गणेश चौहान, बडा बाबु ( नरेश महतो) प्रेम महतो, पिताम्बर महतों, मुक्तेश्वर महतो, दिनेश महतो, सुरेन्द्र महतो, केवल रवानी, बबलू महतो, संजय कुमार सिंह, काला चन्द साव, करम चन्द महतो सहित स्मारक समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन मनोज कुमार महतो ने किया. अन्त मे स्कूल के बच्चों के बीच कापी, कलम तथा इतने भारी बारिस में भी काफी संख्या में माता बहन के बीच अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया गया. स्मारक समिति ने आए हुए अतिथियों को अंग बस्त्र एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.