अपराधकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : समस्तीपुर में शहीद थानाध्यक्ष नंद किशोर यादव की किशनगंज में हुई थी पहली पोस्टिंग

समस्तीपुर में पशु तस्करों के खिलाफ छापेमारी करने गए मोहनपुर ओपी के थानेदार नंद किशोर यादव को अपराधियों ने गोली मार दी, गोली लगने से जख्मी थानेदार का पटना में इलाज के दौरान निधन हो गया, पुलिस ने एक पशु तस्कर को भी गिरफ्तार किया है उससे पूछताछ की जा रही है, अररिया के रहने वाले थे नंद किशोर यादव

किशनगंज, 16 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी के शहीद थानाध्यक्ष नंद किशोर यादव की पहली पोस्टिंग किशनगंज जिले में हुई थी। शहीद अवर निरीक्षक की पहली पोस्टिंग वर्ष 2010 में बतौर प्रशिक्षु दारोगा हुई थी। ट्रेनिंग सेंटर के बाद उनका शुरुआती प्रशिक्षण यही पूरा हुआ था। इसके बाद वे पाठामारी में कनीय अवर निरीक्षक और फतेहपुर में थानाध्यक्ष भी रहे थे। फतेहपुर में उनके थानाध्यक्ष के अच्छे कार्यकाल को आज भी लोग नहीं भूल रहे है। वर्ष 2014 में शहीद अवर निरीक्षक का तबादला पूर्णिया हो गया था। वे स्वभाव से अत्यंत मृदभाषी थे। उन दिनों उनके साथ कार्य कर चुके उन्ही के बैच के पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष सुनील कुमार कहते है हमे विश्वास ही नहीं हो रहा है की हमारा साथी अब हमारे बीच नहीं रहा।सुनील नम आंखों से कहते है उनके साथ किशनगंज में ट्रेनिग के दौरान पदस्थापित थे। वर्ष 2010 से दिसंबर 2013 तक किशनगंज में रहें थे। नंद किशोर का व्यवहार सबसे अलग था। उनके अंदर कुछ कर गुजरने का जज्बा था। उनके साथ काम कर चुके उन्ही के बैच के चितरंजन प्रसाद भी मर्माहत है। इनके अलावे ठाकुरंगज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह, कोचाधामन थानाध्यक्ष आरिज एहकाम, अर्राबारी ओपी प्रभारी राहुल कुमार, कुणाल कुमार आदि ने शोक जताया है।

Related Articles

Back to top button