ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : सरस्वती पूजा के बाद शांतिपूर्ण माहौल में हुआ विसर्जन
आसामाजिक तत्वों और हुडदंग मचाने वाले पर पुलिस की पैनी नजर रही

किशनगंज, 16 फरवरी (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र के पौआखाली में बीते गुरुवार को धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ सरस्वती पूजा मनाया गया। शुक्रवार के दिन सरस्वती पूजा के बाद विसर्जन किया गया। इस दौरान पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था और मुस्तादी देखने को मिली। इस दौरान मौके पर पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा और जियापोखर थानाध्यक्ष विकास कुमार दलबल के साथ विसर्जन में उपस्थित रहे। आसामाजिक तत्वों और हुडदंग मचाने वाले पर पुलिस की पैनी नजर रही। हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण माहौल में विसर्जन किया गया।