अपराधकिशनगंजगिरफ्तारीपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज: दहेज के लिए विवाहिता की मौत, पति हिरासत में

किशनगंज,10सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के तांती बस्ती में संदिग्ध परिस्थिति में हुई 24 वर्षीय मोनिका कुमारी की मौत मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मंगलवार को सदर थाना में मृतका के पिता की ओर से दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मृतका के पति सूरज बसाक को हिरासत में ले लिया है।

प्राथमिकी बहादुरगंज पलासमनी निवासी मोहनलाल बसाक द्वारा दर्ज कराई गई है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी मोनिका की हत्या का आरोप दामाद सूरज बसाक और ससुराल के अन्य दस परिजनों पर लगाया है। आरोप है कि शादी के बाद से ही मोनिका को लगातार दो लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था।

शादी के कुछ महीने बाद ही टूट गया जीवनसाथी का रिश्ता

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोनिका की शादी 22 अप्रैल 2025 को तांती बस्ती निवासी सूरज बसाक से हुई थी। सूरज धर्मगंज चौक पर पान की दुकान चलाता है। पिता मोहनलाल के अनुसार, बेटी को बार-बार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। कई बार समझाइश के बावजूद ससुराल पक्ष नहीं माना। कुछ समय से मोनिका मायके में रह रही थी और 7 सितंबर को सूरज उसे ससुराल वापस ले गया था।

फंदे से लटका मिला शव, पुलिस कर रही जांच

मंगलवार सुबह मोनिका का शव घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। परिजनों को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के पिता का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि साजिशन की गई हत्या है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पति सूरज बसाक हिरासत में है और पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!