किशनगंजघटना/दुर्घटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : नवोदय विद्यालय के कई छात्र छात्राएं बेलवा के समीप सड़क हादसे में हुए घायल

एसडीएम लतिफ्फुर्रह्मान अंसारी सदर अस्पताल पहुंच कर छात्रों का जाना हाल

किशनगंज, 28 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जवाहर नवोदय विद्यालय, मोतीहारा की 17 बच्चो की टीम एनसीसी कैंप बरौनी प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए जाने के क्रम में रास्ते में सोमवार को प्रातः बेलवा के पास उनकी गाड़ी का दुर्घटना होने की सूचना प्राप्त होने पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित संज्ञान लेकर घायल 13 बच्चो को तुरंत सदर अस्पताल किशनगंज में इलाज प्रारंभ कराया गया। सदर अस्पताल में 13 घायल बच्चो की प्रारंभिक चिकित्सा के दौरान तीन बच्चे को गहन चिकित्सा की आवश्यक पर उन्हें निजी चिकित्सालय में भेजकर चिकित्सा प्रारंभ करा दी गई है। तीन बच्चो में एक के दाहिने पैर में गंभीर चोट और दो बच्चो के माथे में चोट आई है। सभी बच्चे अभी खतरे की स्थिति से बाहर है और चिकित्सकीय लाभ ले रहें हैं। वही एसडीएम लतिफ्फुर्रह्मान अंसारी सदर अस्पताल पहुंच कर छात्रों का हाल जाना। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किशनगंज के द्वारा दुर्घटना पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए बच्चो की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उपाधीक्षक, सदर अस्पताल के द्वारा चिकित्सा का अनुश्रवण किया जा रहा है। जिला प्रशासन जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन के समन्वय से बच्चो को बेहतर चिकित्सा हेतु प्रयासरत है। जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने बच्चो के बेहतर चिकित्सा हेतु संबंधित को निर्देश दिए है। प्रशिक्षण में जाने वाले में 09 लड़के और 8 लड़किया सम्मिलित थी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!