झारखण्डयोजनारणनीतिराजनीतिराज्य

धान क्रय केंद्र शीघ्र खोलने के लिए उपायुक्त को दिया ज्ञापन – मनोज दुबे

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – पलामू जिले में धान खरीदी केंद्र अब तक संचालित न होने को लेकर किसान बेहद परेशान हैं। इसी गंभीर मुद्दे को लेकर जनता दल यूनाइटेड – पलामू के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार दुबे एवं जिला उपाध्यक्ष अवध किशोर सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज उपायुक्त पलामू से मुलाकात कर उन्हें विस्तृत ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि जिले के विभिन्न प्रखंडों का दौरा करने पर यह स्पष्ट हुआ कि किसानों ने इस वर्ष कड़ी मेहनत से भरपूर धान उत्पादन किया है, परंतु धान क्रय केंद्र न खुलने के कारण उन्हें अपनी उपज उचित समर्थन मूल्य पर बेचने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई किसान मजबूरी में दलालों को औने–पौने दाम पर धान बेचने को विवश हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है।
जदयू नेताओं ने उपायुक्त महोदया से मांग की कि पलामू जिले में अविलंब धान खरीदी केंद्रों का संचालन शुरू कराया जाए, ताकि किसानों को उनके धान का उचित मूल्य मिल सके और कृषि आधारित अर्थव्यवस्था पटरी पर बनी रहे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य तभी सार्थक है जब किसान को समय पर खरीद की सुविधा उपलब्ध हो।
श्री दुबे और श्री सिंह ने उम्मीद जताई कि जिला प्रशासन किसान हित में जल्द निर्णय लेते हुए धान क्रय प्रक्रिया प्रारंभ करेगा। उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड किसान हितों की रक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है और यदि आवश्यकता हुई तो आंदोलनात्मक कदम उठाने से भी पीछे नहीं हटेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!