रणनीति

*जद(यू0) का राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंचें मनीष कुमार वर्मा का हुआ जोरदार स्वागत*

*अगले साल विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी-* उमेश सिंह कुशवाहा

कार्यकर्ताओं के बदौलत नीतीश कुमार विगत 18 वर्षों से बिहार की सेवा कर रहें हैं-* मनीष कुमार वर्मा

पटना डेस्क/जनता दल (यू0) का राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद श्री मनीष कुमार वर्मा का पहली बार प्रदेश कार्यालय, पटना में आगमन हुआ। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि श्री मनीष कुमार वर्मा पार्टी के अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। आने वाले दिनों में जनता दल (यू0) का प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी विस्तार होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करना हमारी पार्टी और गठबंधन का पहला लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार विधानसभा की 177 सीटों पर एनडीए को बढ़त मिली है। वहीं विपक्ष को महज 66 विधानसभा सीटों पर बढ़त मिली। इन आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार पर प्रदेश की जनता का अटूट विश्वास आज भी कायम है और 2025 में प्रचंड बहुमत के साथ बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी।

राष्ट्रीय महासचिव श्री मनीष कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा की पार्टी के द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसका मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करूंगा। श्री मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि हमारी पार्टी असली समाजवाद की पार्टी है, सभी जाति और धर्म को साथ लेकर चलने में हम विश्वास करते हैं। हमारे नेता श्री नीतीश कुमार ने 18 वर्षो के अपने कार्यकाल में बिहार की तस्वीर बदली है, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता हमारी पूंजी है, कार्यकर्ताओं के बदौलत ही माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जनता की सेवा कर रहें है और 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए क्लीन स्वीप करेगी।

इस मौके पर माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री अनिल हेगड़े, मुख्यालय प्रभारी श्री चंदन कुमार सिंह, श्री नवीन आर्या, श्री डॉ एलबी सिंह, श्री डॉ0 अशरफ हुसैन, श्री मनोज कुमार सिंह, श्री धनजी प्रसाद, श्रीमती भारती मेहता, श्री अनिल कुमार, श्री रामप्रवेश कुशवाहा, श्रीमती स्वेता विश्वास, श्रीमती कंचन माला, सुश्री विनीता स्टेफी, श्री राहुल खंडेलवाल, श्री शत्रुध्न पासवान, श्री बंटी चंद्रवंशी, श्री मनोरंजन गिरी, श्री नीतीश पटेल, श्री चंदन पटेल, श्रीमती याशमीन खान, श्री नजम इकबाल, सहित अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button