ताजा खबर
*जल्द भारत आएंगे मालदीव के राष्ट्रपति; सरकार से दो मंत्रियों के इस्तीफे के बीच मोइज्जू पर बड़ा अपडेट।…*
पटना डेस्क/मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू जल्द ही भारत की आधिकारिक यात्रा करेंगे। उनकी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। राष्ट्रपति कार्यालय की मुख्य प्रवक्ता हीना वलीद ने मुइज्जू की यात्रा का एलान किया।
*यह एलान ऐसे दिन किया गया है, जब जब जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के लिए निलंबित किए गए तीन में से दो मंत्रियों ने सरकार से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में मरियम शिउना और मालशा शरीफ शामिल हैं।*