किशनगंज,09जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के गलगलिया मद्य निषेध चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चेक पोस्ट प्रभारी भोले शंकर कुमार एवं गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में चलाए जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में सब्जी लदे एक वाहन से शराब की खेप बरामद की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह शराब की खेप सिक्किम से बिहार के बेगूसराय ले जाई जा रही थी। तस्करों द्वारा शराब को सब्जियों के बीच छिपाकर ले जाने की कोशिश की जा रही थी, ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके। हालांकि सतर्क पुलिस बल ने संदेह के आधार पर वाहन को रोका और जब गहन तलाशी ली गई तो शराब की बड़ी खेप बरामद हुई।
मद्य निषेध विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद वाहन को जब्त कर लिया गया है। वहीं इस मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। पुलिस तस्करी में शामिल नेटवर्क, चालक व अन्य संलिप्त लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए जिले के सीमावर्ती इलाकों, विशेषकर गलगलिया चेक पोस्ट पर लगातार कड़ी निगरानी और सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


