
मेदिनीनगर – पलामू पुलिस द्वारा पुलिस महानिरीक्षक, पलामू प्रक्षेत्र, पलामू के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक, पलामू के नेतृत्व में 04 नवम्बर 2025 से 05 नवम्बर 2025 के बीच सम्पूर्ण जिले में सम्पत्ति मूलक अपराध के अभियुक्तों, वारंटियों एवं फरार आरोपियों के विरुद्ध विशेष समकालीन अभियान संचालित किया गया।
इस अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने सक्रियता और समन्वय के साथ कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप—
– 60 अभियुक्तों की गिरफ्तारी,
– 61 वारंटों का निष्पादन, तथा
– 6 स्थायी वारंटों का निष्पादन किया गया।
इस अभियान का उद्देश्य न्यायालय से निर्गत वारंटों एवं कुर्की आदेशों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करते हुए अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाना और जिले में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ करना था।
पुलिस अधीक्षक, पलामू ने अभियान में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्रवाई जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने निर्देश दिया कि इस प्रकार के अभियान नियमित रूप से जारी रखे जाएं, ताकि फरार अभियुक्तों एवं वारंटियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके और जनता में सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण और सशक्त बने।
पलामू पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे अपने क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को तुरंत दें, ताकि अपराध नियंत्रण में जनसहभागिता को और मजबूती मिल सके।


