ठाकुरगंज : अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र पौआखाली में मेंटेनेंस कार्य हुआ शुरू
सूचना मिली तो फौरन अस्पताल पहुंचकर तमाम खराब पड़ी हुई चीजों को ठीक करवाने का कार्य शुरू करवा दिया गया है: आदित्य कुमार गणेश
किशनगंज, 02 अगस्त (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र पौआखाली के लचर व्यवस्था को लेकर केवल सच के पोर्टल पर न्यूज़ प्रकाशित की गई थी इसके पश्चात अस्पताल समिति के अध्यक्ष राधा देवी को सूचना प्राप्त होते ही मौके पर अपने पुत्र पूर्व प्रमुख आदित्य कुमार गणेश को भेजकर लचर व्यवस्था को सुधार करवाने में लगा दिया। जिसमें बंद पड़े पंखों को ठीक करने से लेकर साफ सफाई तथा जले हुए बिजली के बोर्ड तक को ठीक कराने तक का कार्य शुरू करवा दिया गया है। इस संबंध में अस्पताल समिति के अध्यक्ष राधा देवी के पुत्र पूर्व प्रमुख आदित्य कुमार गणेश उर्फ मंटू का कहना है कि सूचना मिली तो फौरन अस्पताल पहुंचकर तमाम खराब पड़ी हुई चीजों को ठीक करवाने का कार्य शुरू करवा दिया गया है और अस्पताल से लोगों को मरीजों को बेहतर सहूलियत और सुविधा मिले यह हमेशा हमलोगों का प्रयास रहेगा।