झारखण्डताजा खबरराज्य

महिंद्रा सर्विस सेन्टर अब पलामू में

नवेन्दु मिश्र

मेदिनीनगर : महिंद्रा ट्रक एण्ड बस डिवीजन ने पलामू में एक नए सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया है। यह सर्विस सेंटर मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) के चियांकी हवाई अड्डा के सामने खुला है। इस केंद्र का उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर सेवा और समर्थन प्रदान करना है। उद्घाटन समारोह में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी संजय शर्मा एवं संजय ऑटोमोबाइल इंजीरियरिंग एंड स्पेयर सर्विस सेंटर के संचालक संजय कुमार ने ग्राहक का अभिनंदन किया और कंपनी के बारे मे जानकारी दी। संजय शर्मा ने बताया कि इस सर्विस सेंटर में आधुनिक उपकरण, विशेषज्ञ तकनीशियन और विस्तृत सर्विस विकल्प उपलब्ध है । यह ग्राहकों को उनके वाहनों की देखभाल के लिए सुविधाजनक और कुशल समाधान प्रदान करेगा। महिंद्रा का यह कदम ग्राहक संतोष और सेवा गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में पलामू प्रमंडल के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।

आपको बता दे कि इस महिंद्रा ट्रक एण्ड बस डिविशन के वर्कशॉप में सभी कमर्शियल वाहन जो की 3.5 टन से 55 टन तक की सर्विसिंग आधुनिक तकनीकी द्वारा की जायगी । अब पलामू में सर्विस सेंटर खुलने से लोगो को काफी लाभ मिलेगी। मौके पर झारखंड एरिया मैनेजर उत्तम दत्ता , सर्विस मैनेजर चंदन सिंह और इंजीनियर नीरज कुमार एवं वर्क्स मैनेजर अंशु रंजन पांडेय ने अपना योगदान दिया।।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!