महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप (MGNF) कार्यक्रम में 55 फेलो को किया सम्मानित, मनाया जश्न
आइआइएम रांची (IIM Ranchi) ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप के सफल समापन का मनाया जश्न
रांची : आइआइएम रांची (IIM Ranchi) ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप कार्यक्रम के प्रमाणन समारोह में 55 से अधिक फेलो की उपलब्धियों का जश्न मनाया। निदेशक प्रो. दीपक कुमार श्रीवास्तव ने स्नातक अध्येताओं को सार्वजनिक नीति प्रबंधन का प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने भविष्य के नीति नेताओं के रूप में एमजीएनएफ फेलो की महत्वपूर्ण भूमिका की जानकारी दी। प्रबंधन विशेषज्ञता और सार्वजनिक नीति में जिला-विस्तृत अंतर्दृष्टि पर जोर दिया, जो देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम की शुरुआत एमजीएनएफ के सभी नौ शैक्षणिक भागीदारों को जोड़ने वाली सभा के साथ हुई।
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के सचिव अतुल कुमार तिवारी और उच्च शिक्षा सचिव के. संजय मूर्ति ने मौजूद लोगों को संबोधित किया। समारोह में एमजीएनएफ रिपोर्ट का अनावरण भी हुआ। विशिष्ट मुख्य भाषण शिक्षा और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा दिया गया। उन्होंने कौशल पहल के माध्यम से रोजगार के अवसरों में वृद्धि, कार्यबल में लिंग प्रतिनिधित्व के महत्व और एमजीएनएफ फेलो के महत्वपूर्ण योगदान पर जोर दिया।
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार नीलांबुज शरण ने एमजीएनएफ फेलो के सामूहिक प्रयासों और समर्पण और राष्ट्रीय विकास के मिशन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान एमजीएनएफ कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. गौरव मनोहर मराठे, एमजीएनएफ कार्यक्रम निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार बाला, प्रो. अमित सचान, प्रो. तनुश्री दत्ता और प्रो. रोजर्स पी. जोसेफ के साथ उपस्थित रहे।