ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

महा जनसंपर्क अभियान भारतीय जनता पार्टी के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में मील का पत्थर साबित होगा – गणेश मिश्र

मेदिनीनगर – 30 मई दिन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पलामू में महा जन-संपर्क अभियान के निमित्त गढ़वा एवं पलामू जिले की एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय नंद पाठक एवं बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुरेंद्र विश्वकर्मा ने किया।
बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्य नेताओं ने पुष्पांजलि कर की।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि महा जन-संपर्क अभियान के प्रमंडलीय प्रभारी गणेश मिश्रा उपस्थित हुए बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ने महा जनसंपर्क अभियान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अब तक के किए गए कार्यों से मुख्य अतिथि समेत बैठक में शामिल सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि गणेश मिश्रा ने कार्यक्रम की बारीकियों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए प्रत्येक तारीखों को तय कार्यक्रम के अनुसार सफलतापूर्वक करने का सुझाव दिया और कहा इस कार्यक्रम की सफलता भारतीय जनता पार्टी को आगामी 2024 के चुनाव में उस मुकाम को हासिल कराने में मील का पत्थर साबित होगी जिसकी कल्पना पार्टी के केंद्रीय नेताओं ने कर रखी है।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन गढ़वा जिला के जिला महामंत्री विकास स्वदेशी ने किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से परदेस प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह प्रेम सिंह गिरिनाथ सिंह बिपिन बिहारी सिंह विनोद सिंह नरेंद्र पांडे अविनाश वर्मा मुकेश निरंजन सिन्हा प्रफुल्ल सिंह कर्नल संजय सिंह अमित तिवारी गढ़वा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी विजय ओझा ईश्वरी पांडे सूरज प्रसाद गुप्ता सोमेश सिंह राकेश रंजन दुबे एवं काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button