राजनीति

स्मृति ईरानी से सनातनी होने का प्रमाण पत्र नहीं चाहिए- मदन सहनी।..

हमारे नेता वसुधैव कुटुम्बकम् में विश्वास रखते हैं- शीला मंडल

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:पटना, बृहस्पतिवार को जनता दल (यू0) मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी एवं माननीय परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमलोगों के शिकायतों को सुनकर त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार सरकार के माननीय समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी ने केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के नेताओं को सनातनी और राम भक्त का प्रमाण पत्र देने का अधिकार स्मृति ईरानी के पास नहीं है। श्री मदन सहनी ने कहा कि हमें जब इच्छा होगा तब अयोध्या में भगवान राम का दर्शन करने जायेंगे। किसी के कहने पर किसी खास तारीख को ही हम क्यों जाएं? पत्रकारों द्वारा पूछे गए राजद कोटे के माननीय मंत्री श्री आलोक मेहता के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री मदन सहनी ने कहा कि हमारी पार्टी भारतीय सेना पर कभी भी प्रश्न चिन्ह् नहीं लगती है। भारत की महान सेना सीमा की सुरक्षा के लिए तत्पर है। जिन लोगों ने भी सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जी कहा है उनसे उनकी बातों का आधार या स्रोत पूछना चाहिए।

बिहार सरकार की माननीय परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने कहा कि इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेता जल्दी ही मिल-बैठकर सीट शेयरिंग का काम पूरा कर लेंगे। श्रीमती शीला मंडल ने कहा कि हम सीताराम कहने वाले लोग हैं। मिथिला माता सीता की जन्म भूमि रही है। भगवान राम और माता सीता में हमारी अटूट आस्था है। धर्म व्यक्तिगत आस्था का विषय है। राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में किसे जाना चाहिए और किस नहीं जाना चाहिए इस पर राजनीतिक टीका-टिप्पणी उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी और हमारे नेता सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। हम वसुधैव कुटुम्बकम् में विश्वास रखते हैं।

उक्त कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश महासचिव श्री अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!