District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : रचना भवन में डीएम की अध्यक्षता में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक आहूत।

आपसी सौहार्द के साथ मनाये दुर्गा पूजा, पूजा में डीजे पर रहेगा प्रतिबंध:-डीएम

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, अभी नवरात्र शुरू हो चुका है। लोग भी माता की भक्ति में लीन है। यहां के लोग अमन पसंद है। इससे पहले भी जो भी पर्व हुए हैं शांतिपूर्ण माहौल में हुए है। इस बार भी दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में गुजरेगी। दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर बुधवार को रचना भवन में डीएम श्रीकांत शास्त्री की मौजूदगी में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक के दौरान डीएम ने अपने विचार प्रकट किये। डीएम श्री शास्त्री ने कहा कि यहां के लोग शांतिप्रिय है। अन्य पर्वो की भांति दुर्गा पूजा का त्योहार भी यहां के लोग मिल जुल कर मनाएंगे। ऐसा उन्हें विश्वास है।पूजा को लेकर मंदिर कमिटी के लोगों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। सुरक्षा को लेकर पूरे जिले में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। डीएम श्री शास्त्री ने कहा कि पर्व के दौरान भीड़ वाले जगहों पूजा पंडालों में पटाखे जलाने से परहेज करें।इससे बेवजह लोगों को परेशानी हो सकती है। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे दूसरे लोग परेशान हों। बैठक में लोगों ने अपने सुझाव भी प्रकट कियें। विसर्जन वाले स्थल में नदी किनारे एनडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। तय रूट में ही विसर्जन का जुलूश निकाला जाएगा। इसके लिए पूजा कमिटी को लाइसेंस में रूट का जिक्र करना होगा। इसके अलावे साफ सफाई को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, मुख्यालय डीएसपी अजित प्रताप सिंह चौहान, इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव, सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जैन, पूर्व विधायक कमरुल होदा, वरीय जदयू नेता बुलंद अख्तर हासमी, राजद नेता उस्मान गनी, रेड क्रॉस के सचिव मिक्की साहा, मो० कलीमुद्दीन, मनीष जालान, अधिवक्ता इन्द्रदेव पासवान, विजय रंजन देव आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!