किशनगंज : शहर के विभिन्न मंदिरों व घरों में हुई मां विपतारिणी की पूजा
डुमरिया, लाइन मोहल्ला, सुभाष पल्ली, नेपालगढ़ कॉलोनी आदि स्थानों में घरों में माता की पूजा अर्चना की गई
किशनगंज, 27 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के अलग अलग मोहल्ले में लोगों ने मंगलवार को मां विपतारिणी की पूजा की। यह पूजा विशेष रूप से बंगाली समुदाय के लोगों के द्वारा की जाती है। पुराना खगड़ा के पास अधिवक्ता रंजन चक्रवर्ती के घर मां विपतारिणी की पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही डुमरिया, लाइन मोहल्ला, सुभाष पल्ली, नेपालगढ़ कॉलोनी आदि स्थानों में घरों में माता की पूजा अर्चना की गई। वही दुर्गा मंदिर व काली मंदिरों में भी माता की पूजा की गई। रुईधासा काली मंदिर में प्रणय चक्रवर्ती के द्वारा , बूढ़ी काली मंदिर में पुरोहित मलय मुखर्जी के द्वारा साथ ही डेमार्केट शीतला मंदिर व डुमरिया काली मंदिर सहित अन्य मंदिरों में माता की पूजा की गई। मंदिरों में पुरोहित विधि विधान के साथ माता की पूजा अर्चना कर रहे थे। वही माता के भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे थे।पुरोहित प्रणव चक्रवर्ती, मलय मुखर्जी ने कहा कि विपतारिणी पूजा करने से मनोकामना पूर्ण होती है।अधिवक्ता रंजन चक्रवर्ती ने बताया कि इस पूजा का काफी बड़ा महत्व होता है। इस दिन महिलाएं सुबह से ही उपवास करती है। पूजा के बाद ही उपवास तोड़ा जाता है। जिसमे 13 तरह के मिष्ठान, फल, फूल समर्पित कर माता की पूजा की गई। पूजा के बाद महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगा कर सुहागिन रहने की कामना करती है। पूजा को लेकर महिलाएं सुबह से ही उत्साहित तो थी ही साथ ही महिलाओं के पति व घर के अन्य सदस्य भी पूजा में सहयोग कर रहे थे।सच्चे मन से माता की पूजा आराधना करने से मांगी गई मनोकामना पूर्ण होती है।