मा. मंत्री श्रवण कुमार ने पहलगाम आतंकी घटना पर जताया गहरा दुख।…

मुकेश कुमार/जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में बुधवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए आमजनों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी एवं वरीय नेता श्री मृत्युंजय सिंह भी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई के उपरांत श्री श्रवण कुमार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे मानवता पर कायराना हमला करार दिया। उन्होंने इस जघन्य हमले में मारे गए नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की तथा दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से प्रार्थना की। माननीय मंत्री ने कहा कि आतंकी संगठनों और उनके राजनीतिक संरक्षकों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि वे भविष्य में ऐसी नापाक हरकतें करने का दुस्साहस न कर सकें। अमन और शांति पसंद देशवासी आतंक के खिलाफ पूरी तरह एकजुट हैं।