अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को एलटीएफ प्रभारी ने 5.15 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, स्मैक के मामले में सदर थाना में तैनात एलटीएफ प्रभारी संजय कुमार यादव एक्शन में है। सात मार्च को शहर के ढेकसारा कैलाश चौक के पास आरोपी कुंदन ऋषिदेव को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी ढेकसारा का रहने वाला है। कार्रवाई सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह सिंह के नेतृत्व में एन्टीलिकर सेल के प्रभारी संजय कुमार यादव के द्वारा की गई। इसके पास से पुलिस ने 5.15 ग्राम स्मैक भी बरामद किया है। मामले में पुलिस आरोपी को तलाश कर रही थी। आरोपी पुलिस की पकड़ से बचता आ रहा था। इसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए योजना बनायी। पुलिस बस स्टैंड, मोतीबाग, कैलाश चौक व आसपास के क्षेत्रों में नजर रखने लगी। पुलिस को सात मार्च को यह सूचना मिली कि आरोपी को कैलाश चौक के पास देखा गया है। इसके बाद पुलिस की टीम सतर्क हो गई और एन्टीलिकर सेल के प्रभारी संजय कुमार यादव ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध पूर्व से बाइक चोरी का आरोप भी है। चोरी के मामले में भी पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की है। पूछताछ में कई अन्य स्मैक कारोबारियों का खुलाशा हुआ है। पुलिस के अनुसार एक रैकेट सक्रिय है। कम उम्र के युवा स्मैक की लत से दूर रहे इसके लिए कार्रवाई की जा रही है। यहां बता दें कि एसपी डॉ इनाम उल हक मेगनु को लगातार ज़िले में स्मैक बेचे जाने की सूचना मिलती रहती थी। कम उम्र के युवा स्मैक की लत के शिकार हो रहे थे। इसके बाद एसपी ने कार्रवाई का निर्देश दिया। स्मैक तस्कर कुंदन ऋषिदेव का टेउसा, बालुचुका, मोतीबाग, ढेकसारा, कामत, पानीटँकी इलाके में दबदबा था। पूर्व में पुलिस को चकमा देकर भाग चुका था, पर इस बार एलटीएफ प्रभारी संजय कुमार यादव से सामना हुआ जिसे खेदड़ कर कैलाश चौक से 5.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ जारी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!