ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*स्थान – प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, सदाकत आश्रम, पटना l*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में सदाकत आश्रम पटना में दिनांक 20 अगस्त 2021 को पूर्वाहन 11.00 बजेभारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के 77वें जन्मदिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है।

इस कार्यक्रम में “आधुनिक भारत के निर्माता: राजीव गांधी”, नामक पत्रिका का विमोचन *अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जनाब तारिक अनवर साहब एवं बिहार के राष्ट्रीय प्रभारी श्री भक्त चरणदास* जी करेंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि: *डा. अखिलेश प्रसाद सिंह, सांसद, राज्यसभा रहेंगे। *बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा करेंगे* ।

इस पुस्तिका का प्रकाशन रिसर्च विभाग, विचार विभाग एवं राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है।

राष्ट्रीय छात्र संगठन बिहार के द्वारा इस अवसर पर पूर्वाहन *11.00 बजे से सदाकत आश्रम में Blood donation का कार्यक्रम रखा गया है जिसका उदघाटन बिहार प्रभारी श्री भक्त चरण दास* करेंगें।

आपसे आग्रह है कि कृपया अपने संवाददाता, छायाकार एवं कैमरा टीम को भेज कर इस कार्यक्रम को कवर करवानें का कष्ट करेंगे ।
सादर

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!