प्रमुख खबरें

लोजपा रा जमुई सांसद अरुण भारती ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात कर अपने संसदीय क्षेत्र जमुई के अंतर्गत NH-333A के लेन चौड़ीकरण हेतु अनुरोध किया।

अविनास कुमार/साथ ही दो महत्वपूर्ण बाईपास परियोजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

पहला- शेखपुरा-जमुई-खैरा बाईपास (लागत – ₹376 करोड़) तथा दूसरा मांगोबंदर- झाझा बाईपास (लागत-₹746 करोड़)

इन परियोजनाओं की शीघ्र स्वीकृति एवं कार्यारंभ हेतु निवेदन किया गया। इनका क्रियान्वयन न केवल क्षेत्रीय यातायात को सुगम बनाएगा, बल्कि आर्थिक विकास, व्यापारिक विस्तार एवं रोज़गार के अवसरों को भी बल देगा।

आगे जमुई सांसद अरुण भारती ने बताया की नितिन गडकरी ने सकारात्मक आश्वासन दिया और जल्द कार्यवाही का भरोसा भी दिलाया।

इस आशय के जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button