किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज की समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री से मिले लोजपा जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान

विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और किसान कल्याण जैसे मुद्दों पर की विस्तृत चर्चा

किशनगंज,16सितंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के किशनगंज जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर जिले की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने किशनगंज के सर्वांगीण विकास और नागरिक कल्याण के लिए तत्काल आवश्यक पहल की मांग रखी।

सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और किसानों के मुद्दे रहे मुख्य केंद्र में

हबीबुर रहमान ने प्रधानमंत्री के समक्ष किशनगंज में बुनियादी ढांचे की बदहाली, सड़क संपर्क की कमी, स्वास्थ्य सेवाओं की सीमित उपलब्धता, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।

उन्होंने बताया कि जिले के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की समस्या, बाढ़ प्रभावित इलाकों का पुनर्वास और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों की कमी जैसी समस्याएँ आज भी बड़ी चुनौती बनी हुई हैं।

विकास के लिए विशेष ध्यान देने की अपील

लोजपा नेता ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि किशनगंज को विशेष ध्यान और नीतिगत प्राथमिकता दी जाए, ताकि इस सीमावर्ती जिले के निवासियों को भी समान और सशक्त जीवन सुविधाएं मिल सकें।

उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार का सहयोग निरंतर मिलता रहा, तो किशनगंज के विकास को नई गति मिल सकती है।

प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में संभावनाओं को लेकर आशावादी

हबीबुर रहमान ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के पिछड़े क्षेत्रों में भी तेज़ी से विकास हुआ है। किशनगंज जैसे सीमावर्ती और संवेदनशील जिले के लिए विशेष योजनाओं की ज़रूरत है, ताकि यहाँ के लोग भी मुख्यधारा में मजबूती से जुड़ सकें।”
उन्होंने प्रधानमंत्री से जिले के लिए सतत सहयोग की आशा जताई।

सकारात्मक प्रतिक्रिया, जगी विकास की नई उम्मीद

इस मुलाकात को लेकर जिला और प्रदेश स्तर पर राजनीतिक व सामाजिक हलकों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी जा रही है। नागरिकों को उम्मीद है कि इस पहल से किशनगंज के विकास में तेजी आएगी और लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का स्थायी समाधान निकल सकेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!