*मिथिला के विकास को लेकर लोजपा प्रतिबद्ध: डॉ. विभय कुमार झा*

सुमित रंजन पाण्डेय/पटना/दरभंगा*- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, युवा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एवं पार्टी प्रवक्ता डॉ. विभय कुमार झा ने कहा है कि मिथिला क्षेत्र के समग्र विकास के लिए पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तरह से कमर कस चुके हैं। उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान लगातार जनता से संवाद स्थापित कर रहे हैं और मिथिला की सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति को लेकर गंभीर प्रयास में जुटे हैं। डॉ. झा ने बताया कि श्री चिराग पासवान मिथिला के लिए विशेष योजनाएं बनाने को लेकर विशेषज्ञों से लगातार विमर्श कर रहे हैं, ताकि इस ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, युवा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एवं पार्टी प्रवक्ता डॉ. विभय कुमार झा ने कहा है कि यह सच स्वीकार करना होगा कि बिना आर्थिक उन्नति के मिथिला का समग्र विकास संभव नहीं है। केवल सांस्कृतिक गौरव और भावनात्मक पहचान से क्षेत्र की तरक्की नहीं हो सकती। जब तक यहां के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार नहीं मिलेगा, जब तक उद्योग-धंधों का विस्तार नहीं होगा, उन्होंने कहा कि लोजपा (रामविलास) का हर कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों से संवाद करेगा और पार्टी की विकासपरक सोच को जन-जन तक पहुंचाएगा। साथ ही मिथिला की उपेक्षा के खिलाफ जनआंदोलन भी तेज किया जाएगा। सरकारी योजनाएं और घोषणाएं तभी सार्थक होंगी जब उनका धरातल पर क्रियान्वयन होगा। मिथिला की उन्नति के लिए आवश्यक है कि केंद्र और राज्य सरकार विशेष आर्थिक पैकेज दें, औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएं, कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा मिले, और स्थानीय कला एवं हस्तशिल्प को वैश्विक बाजार तक पहुंचाया जाए। डॉ. विभय कुमार झा ने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी मिथिला को प्राथमिकता देने वाले प्रत्याशियों को आगे लाएगी और क्षेत्रीय मुद्दों को मजबूती से उठाया जाएगा।