ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भारी मात्रा मे सराब बरामद …

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –पटना जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 05 पर खड़ी गाड़ी हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस के गार्ड बोगी के तरफ लगेज बोगी में एक व्यक्ति नाम धीरज कुमार उम्र 22 वर्ष पिता महामाया सिंह ग्राम इकौना थाना धनरूआ जिला पटना वर्तमान में कटरा बाजार थाना मालसलामी जिला में जिला पटना स्थित छोटे यादव के मकान में किराएदार को एक TVS Apache मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 01EH 6182 के साथ पकड़ा गया। पुलिस बल द्वारा संदेह के आधार पर पूछताछ के क्रम में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके आलोक में पटना जंक्शन रेल थाना कांड संख्या 69/23 दिनांक 08.02.23 धारा 414 भा द वि विरुद्ध पकड़ाए अभियुक्त धीरज कुमार के विरोध कांड अंकित किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है|
प्रेषक :पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रेल थाना पटना जंक्शन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!