Patna junction :-विशेष चेकिंग अभियान के क्रम में शराब बरामद..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- दिनांक 19.02.2023 को विशेष चेकिंग के क्रम में पटना जं0 प्लेटफार्म संख्या 05 पर गाड़ी संख्या 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के आगमन पर चेकिंग के क्रम में इंजन से सटे सामान्य बोगी में पश्चिम शौचालय के गेट के पास एक एयर बैग में छुपा कर रखा aristocart premium whisky 750 ml का 18 बाेतल, officers choice original whisky 180 ml का 23 पीस टेट्रा पैक, तथा दूसरा बैंग में छुपा कर रखा royal stag premier whisky 750 ml का 11 बोतल, tuborc premium beer strong 500 ml का 08 पीस कुल 29.890 लीटर अंग्रेजी शराब का लावारिस हालत में बरामद किया गया है । इस संदर्भ में रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या 99/23 दिनांक 19-02-2023 धारा – 30(a) बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत अज्ञात के विरुद्ध कांड अंकित किया गया है|
प्रेषक : पु0नि0 सह थाना अध्यक्ष पटना जंक्शन