अपराधब्रेकिंग न्यूज़
चेकिंग के क्रम में सराब बरामद …

त्रिलोकी नाथ प्रसाद – विशेष चेकिंग के क्रम में पटना जं0 प्लेटफार्म संख्या 01 पर गाड़ी 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस के आगमन पर चेकिंग के क्रम में गार्ड बोगी से सटे सामान्य बोगी के पश्चिम शौचालय के पास से दो बैग में छुपा कर रखा imperial Blue selected grain whisky 750 ml का 12 बोतल, Naina xxx rum 750 ml का 35 बोतल, 8 pm special blend of scotch and Indian grain whisky 180 ml का 45 पीस, officer choice original whisky 180 ml का 34 पीस कुल 47.670 लीटर अंग्रेजी शराब लावारिस हालत में बरामद किया गया है। इस संदर्भ में रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या 22/23 दिनांक 12-01-2023 धारा – 30(a) बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत अज्ञात के विरुद्ध कांड अंकित किया गया है|
प्रेषक : पु0नि0 सह थाना अध्यक्ष पटना जंक्शन