अररिया : सरकारी कर्मी सहित 21 सूत्री मांगों के समर्थन में सेविका व सहायिकाओं ने जिला मुख्यालय में निकली रैली, किया धरना प्रदर्शन

डीएम को 21 सूत्री मांगों के समर्थन में सौंपा एक ज्ञापन
अररिया/अब्दुल कैय्यूम/दिलीप कुमार विश्वास, सरकारी कर्मी का दर्जा देने सहित 21 सूत्री की मांगों के समर्थन में बिहार रानी आंगनबाड़ी यूनियन जिला अररिया इकाई के बैनर तले मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं को जोरदार प्रदर्शन किया। जिले के विभिन्न प्रखंडो से आई आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं ने सुभाष स्टेडिम पहुँच कर जोरदार तरीको से अपनी मांग रखा। इस अवसर पर सेविकाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजे भी की। इस के बाद सेविकाओं व सहायिकाओं ने रैली निकाली। यह रैली विभिन्न मार्गों से गुजर कर समाहरणालय पहुची जहां यह धारणा में बदल गयी। इस दौरान सेविकाओं व सहायिकाओं ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की। इस के बाद सेविकाओं का एक शिष्टमंडल ने डीएम से मिलकर अपनी 21 सूत्री मांगो से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के जिलाध्यक्ष सुनीता देवी, जिला महासचिव सुमन देवी, जिला प्रवक्ता मो० ज़फर शम्सी, जिला संरक्षक उमा शंकर भगत आदि ने कहा कि सेविका अपनी हक व हकूक की लड़ाई के लिये मैदान में उतर चुकी हैं। जब तक उन्हें सरकारी कर्मी का दर्जा नही मिलता है। यह लड़ाई जारी रहेगी। धरना प्रदर्शन में विभिन्न प्रखंड के अध्यक्ष, सचिव, रिंकी देवी, उमा देवी, रोजी बेगम, जुबेरा, बेबी शैलजा, सारिका कुमारी, मंजू देवी, रेखा देवी, निभा कुमारी, आनिता देवी व सैकड़ो सेविका व सहायिका मौजूद थी।