प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

* बिहार में बहुत सारे विरोधी दलों के नेता अब यह कह रहे हैं कि दर्जनों भाजपा के विधायक हमारे संपर्क में है।*

रंजीत कुमार सिन्हा हम उनको तोड़ कर सरकार बना सकते हैं। ऐसे कहने वाले लोगों को मैं कहना चाहूँगा कि मेरे संपर्क में भी राजद और कांग्रेस के तमाम विधायक है। व्यक्तिगत और पारिवारिक संपर्क अलग विषय होता है। मेरा उनसे संपर्क है,

https://youtu.be/EJvcX81YECY

उनके पिता से भी संपर्क था, उनके चाचा से संपर्क था। अगर संपर्क है, तो अगर कोई मुझे चाचा जी कहता है तो क्या वह हमारे लिए अपनी पार्टी छोड़ देगा। यह बहुत ही गलत सोच है। सेवा का कार्य करना चाहिए। जनता का काम करना चाहिए। बकाँड प्रत्याशा में नहीं रहना चाहिए, नहीं तो बकरे के पीछे पीछे घुमते रह जायेंगे, लेकिन कुछ गिरेगा नहीं। इससे ज्यादा मैं कुछ कहूँगा नहीं । बकाँड प्रत्याशा से बचिये। जनता का काम करना चाहिए, इसी से राज्य का भला होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!