एमआईटी मुज़फ्फरपुर में “लीडHER” कार्यक्रम का शुभारंभ
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/एमआईटी मुज़फ्फरपुर में आज “लीडHER” कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में 170 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। यह विशेष कार्यक्रम MITMAAI (MIT Muzaffarpur Alumni Association International) के सौजन्य से आयोजित किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तीकरण है। कार्यक्रम के तहत छात्राओं के लिए हर महीने निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि प्रख्यात वेलनेस थेरेपिस्ट एवं एक्रेडिटेड डायटीशियन दिव्या प्रकाश रहीं, जो एमआईटी की 1995 फ़ार्मेसी बैच की पूर्व छात्रा हैं। इन्होंने अपने एक दशक से अधिक लंबे अनुभव से हज़ारों लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया है।
इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य प्रो. ने छात्राओं को संबोधित करते हुए महिला सशक्तीकरण के महत्व पर प्रकाश डाला और इस पहल की सराहना की।
उद्घाटन के उपरांत द्वितीय सत्र में “Elevate with Grace” विषयक कार्यशाला आयोजित की गई जो गर्ल्स ग्रूमिंग पर आधारित थी। इसमें छात्राओं ने आत्मविश्वास, व्यक्तित्व विकास और शिष्टाचार से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदु सीखे। प्रतिभागियों ने इस सत्र को बेहद रोचक, ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी बताया।