किशनगंज में बड़ी कार्रवाई: 272.164 लीटर विदेशी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज,23सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
उत्पाद विभाग की टीम ने डेरामारी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 272.164 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। इस दौरान दो शराब तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आशीष कुमार और गौतम कुमार के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल से अवैध रूप से शराब लेकर बिहार में प्रवेश कर रहे थे।
शराब की यह खेप एक कार के माध्यम से डेरामारी से ब्लॉक चौक, कोचाधामन होते हुए अररिया के रास्ते मधेपुरा ले जाई जा रही थी, जहां इसे किसी ग्राहक को डिलीवरी दी जानी थी।
यह कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के निर्देश पर उत्पाद निरीक्षक मो. हैदर अली के नेतृत्व में की गई। टीम में उत्पाद निरीक्षक संगम कुमार विद्यार्थी सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।
उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर बंगाल सीमा के रास्ते बड़ी मात्रा में शराब ला रहे हैं। सूचना के सत्यापन के लिए विभाग ने सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी तेज की, जिसके फलस्वरूप यह सफलता हाथ लगी।
पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।