चुनाव के समय ही लालू प्रसाद को याद आते हैं दलित, आरजेडी शासनकाल में हुए नरसंहार को आज भी नहीं भूल पाया समुदाय: हिमराज राम।..
पटना डेस्क:-जेडीयू प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान पार्टी की मीडिया पैनलिस्ट श्रीमती प्रतिभा सिंह भी उपस्थित रहीं। मीडिया को संबोधन के दौरान पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम ने लालू प्रसाद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज चुनाव के समय लालू प्रसाद को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन-जातियों की याद आती है लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म होते हैं वो दलितों को भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के शासनकाल के दौरान दलितों के खिलाफ हुई हिंसा और नरसंहार को आज तक दलित समुदाय भुला नहीं पाया है।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि दलितों के विकास का झूठा दावा करने वाले लालू प्रसाद के शासनकाल में अनुसूचित जाति और जनजाति विभाग का बजट महज 48 करोड़ हुआ करता था जबकि आज माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार में ये बजट करीब 21 सौ करोड़ रुपए का है।
लालू प्रसाद से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि जब दलितों को राजनीतिक भागीदारी देने की बात आती है तो वो दलितों को भूलकर अपने परिवार को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने लालू प्रसाद पर तंज कसते हुए कहा कि आज उनकी ही पार्टी में उदय नारायण चैधरी, श्याम रजक जैसे दलित नेताओं को टिकट नहीं दिया गया जबकि उनके परिवार से उनकी दो बेटियां चुनाव लड़ रही हैं।
उन्होंने लालू प्रसाद से सवाल पूछते हुए कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि उनके शासनकाल में कितनी दलित बस्तियों को मुख्य सड़कों से जोड़ा गया? उन्हें ये भी बताना चाहिए कि कितनी दलित बस्तियों में नालियां बनाई गई? उन्होंने कहा कि आज माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के शासनकाल में खासकर दलित बस्तियों का खासा विकास हुआ है और उनकी सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर दलित समुदाय के लोग आत्मनिर्भर हो रहे हैं।