ताजा खबर

हायाघाट के पूर्व विधायक हरिनंदन यादव के निधन पर लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राजद के अन्य नेताओं ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है , और इनके सम्मान में राजद का झंडा आधा झुका दिया गया

मुकेश कुमार/बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि हायाघाट के पूर्व विधायक हरिनंदन यादव के निधन की सूचना मिलते ही राजद का आधा झंडा इनके सम्मान में झुका दिया गया।राजद के राज्य कार्यालय में इनके पार्थिव शरीर के पहुंचते ही सारे कार्यकर्ता और नेता गमगीन माहौल में इनके पार्थिव शरीर पर राजद के प्रधान महासचिवअब्दुल बारी सिद्दीकी के नेतृत्व में नेताओं ने पार्टी का झंडा उनके पार्थिव शरीर पर ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री रामलखन राम रमण, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव फैयाज आलम कमाल ,मदन शर्मा मुकुंद सिंह, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, निर्भय कुमार अंबेडकर ,प्रमोद कुमार राम , के डी यादव,कृष्ण कुमार यादव, प्रदीप मेहता, विनोद यादव, कुमर राय ,महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी , गगन यादव,जेम्स कुमार यादव,उपेंद्र चंद्रवंशी, गोपी कृष्ण, बेलाल खान, डॉ लालबाबू प्रसाद, चंदेश्वर प्रसाद सिंह सहित बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ता ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रवक्ता एजाज ने बताया कि पारस हॉस्पिटल में पूर्व विधायक हरिनंदन यादव जी का कुछ दिनों से इलाज चल रहा था, और आज इनकी दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ । उनके पौत्र रौशन जोशी ने बताया कि कल उनके पैतृक गांव दरभंगा जिला के हनुमान नगर के जटमलपुर घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इनके निधन पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद डॉ मीसा भारती, प्रदेश राजद के अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह, श्री उदय नारायण चौधरी ,राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, सांसद श्री संजय यादव,राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो अली अशरफ फातमी ,राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, ललित यादव ,प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव सहित राजद परिवार के वरिष्ठ नेताओं ने हायाघाट के पूर्व विधायक श्री हरिनन्दन यादव जी के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की है ।

नेताओं ने कहा कि इनके निधन से राज्य को अपुरणीय क्षति हुई है और समाजवादी आन्दोलन को एक बड़ा नुकसान हुआ है। ये मृदुभाषी, हाजिर जवाबी और कुशल प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए थे । नेताओं ने प्रार्थना कि है कि ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करे एवं उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!